Kapil Dev on MS Dhoni comeback says, only IPL 2020 left for him | वनइंडिया हिंदी

2020-02-03 81

Former World Cup-winning captain Kapil Dev has said that Dhoni’s comeback looks difficult as he has not played cricket for a long time now and hence, it will not be easy for the selectors to pick him even when he is available.MS Dhoni does not have a BCCI central contract and MS Dhoni is not featuring in the domestic tournaments going around in the company. The former Indian captain has been out of action since India got ousted from the ICC Cricket World Cup 2019 when they lost to New Zealand in the semi-finals.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सालाना अनुबंध का हिस्सा नहीं हैं। जुलाई 2019 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो छोड़िए, एमएस धौनी घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे हैं। आइसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद एमएस धौनी लंबे ब्रेक पर हैं। ऐसे में उनके भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं और कहा जा रहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।इसी मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान कप्तान कपिल देव ने कहा है कि अब एमएस धौनी के लिए वापसी करना कठिन है।

#KapilDev #MSDhoni #IPL2020